दिल्ली में बारिश का इंतज़र होगा खत्म, साथ ही रेगिस्तान में भी बरसेगी बूंदे, जानिए आपके धरती की कब बुझेगी प्यास

नई दिल्ली: आईएमडी ने कहा है कि 7-8 जुलाई से पहले दिल्ली में मानसून नहीं पहुंच सकता है लेकिन दिल्ली में प्री-मानसून गतिविधियां जारी रहेगी और इसी के तहत
आज दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, फारुखनगर, भिवानी, चरखी-दादरी, भिवाड़ी, झज्जर (हरियाणा) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की
आशंका है और इसी वजह से मौसम विभाग ने इन इलाकों में अलर्ट जारी किया है।
मालूम हो कि दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में अभी तक मानसून नहीं पहुंचा है, जिसके कारण यहां के लोगों को गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है, आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली-समेत कई राज्यों से पश्चिमी विक्षोभ दूर हो गया है, ऐसे में राजधानी में मानसून की एंट्री 7-8 जुलाई से पहले नहीं हो सकती है। जबकि साउथ में बारिश को लेकर ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि कर्नाटक में 5 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज आंधी और भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों के दौरान कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता की बारिश संभव है तो वहीं उत्तरी बिहार, उत्तर यूपी और उत्तराखंड के हिमालयी में आज और कल बारिश में वृद्धि हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक हालांकि भारत में अभी कई हिस्सों में अभी मानसून नहीं आया है लेकिन 1 से 20 जून के बीच देश में 41 प्रतिशत ज्यादा बरसात हो चुकी है। जबकि स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है तो वहीं पूर्वोत्तर में तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि यूपी, एमपी और बिहार में बरसात तेज हो सकती है और कहीं-कहीं-बिजली चमक सकती है।