Zee-Sony का मर्जर कैंसिल, सोनी ग्रुप ने कंपनी को भेजा टर्मिनेशन लेटर
Zee-Sony: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises Ltd.) के साथ सोनी ग्रुप का मर्जर अब खत्म हो गया है, सोनी ग्रुप (Sony Group) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जी ग्रुप के साथ मर्जर के एग्रीमेंट को खत्म कर दिया है.
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India Pvt.), जिसे अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड कहा जाता है, सोनी ग्रुप की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है. सोनी ने सोमवार को जी के साथ किए गए निश्चित समझौतों (definitive agreements) को खत्म करने के लिए एक नोटिस जारी किया.
दरअसल मर्जर की यह डील पहले दिसंबर 2023 तक पूरी होने वाली थी. उस समय भी ज़ी ने डेडलाइन आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिस पर सोनी (Sony) ने सहमति दे दी थी. लेकिन अब ज़ी की तरफ से इस डील के लिए तय की गई 20 जनवरी की नई डेडलाइन को भी और आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी. लेकिन ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट को मानें तो इस बार सोनी ग्रुप ने डेडलाइन फिर से आगे बढ़ाने का अनुरोध खारिज कर दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोनी ने ज़ी को सूचित किया है कि वह ‘शर्तें पूरी नहीं होने’ के कारण मर्जल की डील को रद्द कर रहा है.
Zee-Sony: 2 साल तक चला नेगोशिएशन
सोनी ने कहा कि हम 21 जनवरी की समय सीमा तक मर्जर पर सहमत नहीं हो सके। 2 साल तक चले नेगोशिएशन के बाद मर्जर नहीं होने से हम बेहद निराश हैं। हम इस फास्ट ग्रोइंग मार्केट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एंटरटेनमेंट देने के लिए कमिटेड हैं।
डील कैंसिल करने का मैसेज मिला, यह प्रभु का संकेत
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के MD और CEO ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर लिखा, ‘जैसे ही मैं प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर के लिए आज सुबह-सुबह अयोध्या पहुंचा।
मुझे एक मैसेज मिला कि जिस डील पर काम करने में मैंने दो साल बिताए हैं, वह मेरे बेस्ट और ऑनेस्ट एफर्ट के बावजूद फेल हो गई। मेरा मानना है कि यह प्रभु का संकेत है।
मैं पॉजिटिव रूप से आगे बढ़ने और भारत की अग्रणी M&E कंपनी को उसके सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए मजबूत करने की दिशा में काम करने का संकल्प लेता हूं। जय श्री राम।’
यह भी पढ़ें: Aligarh: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मदरसे में गुंजा रघुपति राघव राजा राम