‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ अभियान: पंजाब पुलिस ने 543 स्थानों पर की छापेमारी, 118 नशा तस्कर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने 543 स्थानों पर की छापेमारी
Yudh Nashian Virudh : पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ अभियान के तहत लगातार 12वें दिन पंजाब पुलिस ने बुधवार को 543 स्थानों पर छापेमारी कर 118 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान 71 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई, जिससे अब तक 12 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 1658 हो गई है।
इसके अलावा, पुलिस टीमों ने 994 ग्राम हेरोइन, 4633 नशीली गोलियां/इंजेक्शन और 1.47 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की।
यह अभियान पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (SSP) को निर्देश दिया है कि अगले तीन महीनों में पंजाब को नशामुक्त प्रदेश बनाया जाए। इसके साथ ही, पंजाब सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति का गठन किया है, जो इस अभियान की निगरानी करेगी।
विशेष डीजीपी ने साझा किए अभियान के आंकड़े
विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 250 से अधिक पुलिस टीमों, जिनमें 1600 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे, ने 102 राजपत्रित अधिकारियों (गज़ेटेड ऑफिसर्स) की निगरानी में 659 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की।
उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य से नशे का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता।
तीन स्तरीय रणनीति लागू
विशेष डीजीपी ने कहा कि पंजाब सरकार ने नशे को जड़ से खत्म करने के लिए तीन स्तरीय रणनीति लागू की है— प्रवर्तन (Enforcement), नशामुक्ति (Deaddiction) और रोकथाम (Prevention)।
इस अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने 19 नशा पीड़ितों को नशामुक्ति और पुनर्वास केंद्रों में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया, वहीं राज्यभर में 154 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस बीच, फतेहगढ़ साहिब, कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना, लुधियाना ग्रामीण, खन्ना और मलेरकोटला सहित पांच जिलों में 281 फार्मास्यूटिकल दुकानों की भी जांच की गई। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि ये दुकानें नशीली दवाओं और नशे की लत पैदा करने वाली अन्य दवाओं की अवैध बिक्री में शामिल न हों और मेडिकल प्रोडक्ट्स की बिक्री से संबंधित निर्धारित नियमों और विनियमों का सख्ती से पालन करें।
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप