सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देश पर शुरू हुआ ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान, पाकिस्तान की ISI में मची हलचल, तस्कर घबराए

डीजीपी गौरव यादव
Yudh Nashian Virudh : पंजाब पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू किए गए ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को हिला कर रख दिया है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोमवार को स्पष्ट किया कि राज्य की शांति और सद्भाव को किसी भी कीमत पर भंग नहीं होने दिया जाएगा। खुफिया इनपुट्स के अनुसार, इस अभियान की सफलता से बौखलाई ISI अब पंजाब में अस्थिरता फैलाने की साजिश रच रही है ताकि नशे के खिलाफ चल रही इस मुहिम को कमजोर किया जा सके।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “पंजाब पुलिस किसी भी हालत में पाकिस्तान-ISI को पंजाब में अस्थिरता पैदा नहीं करने देगी और जो भी राज्य की शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसे सख्त सजा मिलेगी।” उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अमृतसर के ठाकुर द्वारा मंदिर पर हमले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया था।
नशा तस्करों में मची हलचल, ड्रग्स की सप्लाई में आई गिरावट
डीजीपी ने एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ इस निर्णायक अभियान ने ड्रग माफिया और तस्करों को बैकफुट पर धकेल दिया है। कई ड्रग्स तस्कर अब पाकिस्तान से गिराए गए हेरोइन के पैकेट उठाने से भी डर रहे हैं, जिससे सीमापार से आने वाली हेरोइन की सप्लाई में भारी गिरावट देखी गई है।
“युद्ध नशों विरुद्ध’ का प्रभाव साफ दिख रहा है। हमारे खुफिया सूत्रों ने पुष्टि की है कि अब ड्रग्स कोरियर पाकिस्तानी तस्करों द्वारा गिराए गए हेरोइन के पैकेट लेने से हिचकिचा रहे हैं। यह सप्लाई चेन में एक बड़ी रुकावट का संकेत है,” डीजीपी ने कहा।
केवल तस्करों पर कार्रवाई, नशा पीड़ितों को पुनर्वास केंद्रों में भेजा जा रहा
डीजीपी गौरव यादव ने स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस केवल असली नशा तस्करों और सप्लायर्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जबकि नशा पीड़ितों को पुनर्वास केंद्रों में भेजकर इलाज करवाया जा रहा है। ये विशेष अभियान स्पेशल डीजीपी, एडीजीपी, आईजीपी और डीआईजी स्तर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में चल रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा, उन्होंने कैबिनेट उप-समिति की भी सराहना की, जिसने सभी विभागों को एक साथ लाकर इस नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम किया है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पंजाब सरकार ने 5-सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति बनाई है, जो ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान की निगरानी कर रही है।
जिला-स्तरीय मैपिंग से मिलेगा नशे के खिलाफ अभियान को नया बल
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए पंजाब पुलिस अब प्रत्येक जिले में विशेष ड्रग मैपिंग अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत हर जिले में कौन-कौन से नशीले पदार्थ अधिक इस्तेमाल हो रहे हैं, इसकी पहचान कर वहां के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस बार ड्रग्स विरोधी अभियान में पुलिस कमिश्नर (CP), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से लेकर थानेदार (SHO) स्तर तक के अधिकारियों को ठोस लक्ष्य दिए जाएंगे, और उनकी कार्यक्षमता को इन्हीं लक्ष्यों के आधार पर आंका जाएगा।
17 दिनों में 2575 नशा तस्कर गिरफ्तार, 95 किलो हेरोइन बरामद
डीजीपी ने बताया कि 1 मार्च 2025 से 17 मार्च 2025 तक चले इस अभियान के दौरान, पंजाब पुलिस ने 2575 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 1651 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की।
इस अभियान के तहत बरामदगी में शामिल हैं-
95 किलोग्राम हेरोइन, 52 किलोग्राम अफीम, 1129 किलोग्राम पोस्ता हस्क, 13.79 किलोग्राम गांजा, 7.25 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन, 1 किलोग्राम ICE (सिंथेटिक ड्रग), 1.37 किलोग्राम कोकीन, ₹64 लाख की ड्रग मनी
‘9779100200’ हेल्पलाइन पर जनता से मिल रही अधिक जानकारी
डीजीपी ने बताया कि हाल ही में लॉन्च की गई ‘सेफ पंजाब एंटी-ड्रग हेल्पलाइन’ (9779100200) जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। इस हेल्पलाइन पर आम लोग बिना अपनी पहचान बताए नशा तस्करों की जानकारी दे सकते हैं, जिससे पुलिस को ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने में और मदद मिल रही है।
युवा सशक्तिकरण और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर
डीजीपी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान की सफलता लोगों के समर्थन के बिना संभव नहीं होती। उन्होंने बताया कि YUVA साझh और खेल गतिविधियों को और अधिक मजबूत किया जा रहा है ताकि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जा सके और उन्हें नशे से दूर रखा जाए।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हम सबको मिलकर पंजाब को नशामुक्त बनाना है। इस मुहिम में पंजाब पुलिस और जनता का साथ ही इस अभियान को सफल बनाएगा।
यह भी पढ़ें : हरियाणा बजट 2025-26: शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार, छात्रवृत्ति से लेकर रिसर्च फंड तक बड़ी घोषणाएं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप