“युद्ध नशियां विरुद्ध” अभियान के 21वें दिन पंजाब पुलिस ने 63 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव
Yudh Nashian Virudh : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस द्वारा राज्य से नशे के खात्मे के लिए छेड़े गए अभियान “युद्ध नशियां विरुद्ध” के तहत शुक्रवार को लगातार 21वें दिन कार्रवाई जारी रही। इस दौरान पंजाब पुलिस ने 493 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 63 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 47 नई एफआईआर दर्ज कीं। इस अभियान के तहत अब तक कुल 2527 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 573 ग्राम हेरोइन, 10 किलोग्राम अफीम, 1470 नशीली गोलियां/इंजेक्शन और ₹4750 की ड्रग मनी बरामद की गई।
28 पुलिस जिलों में चलाया गया अभियान
यह विशेष अभियान पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के निर्देशानुसार राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति का गठन किया है, जो इस अभियान की निगरानी कर रही है।
विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने दी जानकारी
विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि 96 राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों की 200 से अधिक टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की और 530 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने इस समस्या के उन्मूलन के लिए एक ठोस रणनीति तैयार की है और जब तक नशे का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, तब तक ये अभियान जारी रहेगा।
राज्य सरकार ने तीन स्तरीय रणनीति अपनाई
विशेष डीजीपी ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रवर्तन (Enforcement), नशामुक्ति (Deaddiction) और रोकथाम (Prevention) (EDP) की तीन-स्तरीय रणनीति अपनाई है। इसी के तहत दो व्यक्तियों को नशामुक्ति एवं पुनर्वास उपचार के लिए प्रेरित किया गया और राज्यभर में 125 जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दौरान पुलिस ने अमृतसर कमिश्नरेट, गुरदासपुर, बटाला, पठानकोट, अमृतसर ग्रामीण और तरनतारन सहित छह जिलों में 170 फार्मास्युटिकल दुकानों की भी जांच की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये दुकानें नशीली दवाओं या अन्य नशे के आदी बनाने वाले पदार्थों की अवैध बिक्री नहीं कर रही हैं और दवाओं की बिक्री से संबंधित नियमों और विनियमों का पालन कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया को मिली पंजाब की जिम्मेदारी, सौरभ भारद्वाज बनें पार्टी अध्यक्ष, AAP का बड़ा फेरबदल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप