Yogi Oath Ceremony: 25 मार्च को होगा नवनिर्वाचित सरकार का गठन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को होगा। सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजधानी लखनऊ में शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। संभवत: इससे पहले 21 मार्च को भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव किया जाएगा।
ऐसा माना जा रहा है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। ऐसा होता है कि योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। बता दें कि योगी के नेतृत्व में बीजेपी ने यूपी में प्रचंड जीत हासिल की।

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं की पर्याप्त भागीदारी दिखेगी। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि योगी के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 45 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है।
यूपी में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 403 विधानसभा सीटों में से 255 पर जीत दर्ज की है।