योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री का बयान: ‘पाकिस्तान भुखमरी की कगार पर पहुंचा’

Share

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ संतकबीरनगर पहुंचे जहां उन्होंने व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहां आपको याद होगा पुलवामा में सीआरपीएफ के हमारे जवानों को घात लगाकर हमला किया।

 आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान आज भुखमरी के कगार पर है। पहले दुनिया में दो ही देश है एक अमेरिका और एक इजराइल जो अपने दुश्मन देशों से बदला लेते थे, जब एक 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री को इस देश का बागडोर आपने देने का काम किया तो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में घर में घुसकर मार कर जवाब देने का काम किया।

 आज आतंकी थरथर काप रहा. समाजवादी पार्टी का जितना बड़ा नेता उतना बड़ा गुंडा. आपको वह दिन भुले नहीं होगा याद होगा समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर स्कॉर्पियो पर सीओं को बोनट पर बैठा कर किस तरह सपा का नेता. सपा का गुंडा किस तरह घुमा रहा था. जहां सीओ से कोई डरा नहीं वहां हम आप कहां से सुरक्षित रह सकते हैं।

गुंडे की औकात नहीं

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से कानून व्यवस्था दी है. आज गुंडा बाप बाप बाप चिल्ला रहा है, गुंडे की औकात नहीं. आपने देखा होगा अभी चुनाव में मुख्तार अंसारी का बेटा कहता था अखिलेश भैया से मिलकर आए हैं और कह दिए हैं अखिलेश भैया से अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं होगा पहले हिसाब किताब होगा अब उन्हीं का हिसाब किताब हो रहा है।

 बाप बेटा दोनों हिसाब किताब में वलीमा में अपनी जान बचाने के लिए बाप बाप चिल्ला रहे हैं. योगी जी के सरकार में खाकी को खाकी गिरफ्तार कर रही है. योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी ने दिखाने का काम किया है. इन सभी बातों के साथ कैबिनेट मंत्री कांग्रेश सपा बसपा पर जमकर बरसे और उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

(प्रयागराज से ब्यूरो की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *