
Yemen : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर-जनरल, डॉ. टेड्रोस एडनॉम, गुरुवार को यमन के सना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इजरायल की एयरस्ट्राइक में बाल-बाल बच गए। इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है। डॉ. टेड्रोस अपने संयुक्त राष्ट्र (UN) और WHO के सहयोगियों के साथ एक फ्लाइट में सवार होने वाले थे, तभी यह हमला हुआ। इस घटना के दौरान फ्लाइट क्रू का एक सदस्य घायल हो गया।
WHO चीफ ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
WHO चीफ टेड्रोस एडनॉम ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “UN स्टाफ बंदियों की रिहाई के लिए बातचीत करने, यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने का हमारा मिशन आज खत्म हो गया। हम बंदियों की तत्काल रिहाई के लिए कोशिश जारी रखेंगे। करीब दो घंटे पहले जब हम सना से अपनी फ्लाइट लेने वाले थे, तो एयरपोर्ट पर हवाई बमबारी हुई। हमारे प्लेन के क्रूब मेंबर्स के सदस्यों में से एक घायल हो गया।”
उन्होंने आगे कहा कि “एयरपोर्ट पर करीब दो लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। हमें रवाना होने से पहले एयरपोर्ट को हुए नुकसान की मरम्मत होने तक इंतजार करना होगा। मैं, मेरे UN और WHO के सहकर्मी सुरक्षित है। उन परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं, जिनके प्रियजनों ने हमले में अपनी जान गंवाई।”
यूएन महासचिव ने हमले की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस हमले की कड़ी निंदा की और अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “नागरिकों और मानवतावादी वर्कर्स को कभी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। सभी पक्ष सैन्य कार्रवाई रोकें और संयम बरतें।”
वहीं गुटेरेस ने यमन और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव और सना एयरपोर्ट, लाल सागर बंदरगाहों, और अन्य स्थलों पर हुए हमलों को “खतरनाक और चिंताजनक” बताया।
UN चीफ प्रमुख के मुताबिक, हवाई हमलों में कथित तौर पर कई लोग हताहत हुए हैं, जिनमें करीब तीन लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हुए। उन्होंने सभी पक्षों से सैन्य कार्रवाई बंद करने और संयम बरतने की बात कही है।
इजरायली सेना का बयान
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, इजराइली वायु सेना ने पश्चिमी तट और यमन में हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों पर हमले किए। ये हमले हूती सैन्य ढांचे पर किए गए, जिसका इस्तेमाल उसकी सैन्य गतिविधियों के लिए किया जाता है। बता दें कि टार्गेट की गई जगहों में सना इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हिज़्याज, रास कनातिब पॉवर स्टेशन्स के अलावा पश्चिमी तट पर अल-हुदैदाह, सालिफ और रास कनातिब बंदरगाह शामिल थे।
हालांकि, सना एयरपोर्ट पर बमबारी से हवाई यातायात बाधित हो गया, जिससे WHO और UN मिशन के लिए समस्याएं बढ़ गईं। वहीं यह घटना यमन में लगातार हो रही हिंसा और मानवीय संकट की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित कर रही है।
यह भी पढ़ें : गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा नीति के प्रारूप संबंधी आढ़तियों, शेलरों मालिकों के साथ किया विचार-विमर्श
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप