‘अब हरियाणा में विकास की रफ्तार ‘ट्रिपल इंजन’ से…’ यमुनानगर में बोले सीएम नायब सिंह सैनी

Yamunanagar :

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

Share

Yamunanagar : यमुनानगर में विकसित भारत-विकसित हरियाणा समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री की नीति, नीयत और नेतृत्व पर भरोसा जताकर तीसरी बार ऐतिहासिक जनादेश दिया है।

2047 तक विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा का भी होगा अहम योगदान

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में हरियाणा की पूर्ण सहभागिता रहेगी और विकसित भारत के मानचित्र पर विकसित हरियाणा की भी तस्वीर होगी।

आंबेडकर की 135वीं जयंती पर सीएम सैनी उन्हे नमन किया

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी द्वारा प्रदेश को दी गई परियोजनाओं की सौगात के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यमुनानगर की माटी में लघु उद्योगों की शक्ति है, जो लाखों लोगों को रोजगार देती है, और अब प्रधानमंत्री के आगमन से यह शहर विकास के स्वर्णिम युग में कदम रखेगा।”

हरियाणा में ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार कार्य कर रही

सीएम सैनी ने जोर देकर कहा कि हरियाणा पहले ‘डबल इंजन’ सरकार के साथ आगे बढ़ रहा था, लेकिन अब राज्य की जनता के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से हरियाणा में ‘ट्रिपल इंजन’ सरकार कार्य कर रही है, और तीसरी पारी में राज्य तीन गुना रफ्तार से विकास की ओर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें : करुण नायर और बुमराह की लड़ाई के बीच छा गए रोहित शर्मा, दिया ऐसा रिएक्शन की सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें