‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के क्लैश पर यामी गौतम ने ऐसे किया रिएक्ट, बोलीं – मैं सनी सर को…

'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के क्लैश पर यामी गौतम ने ऐसे किया रिएक्ट
OMG 2 Clashes Gadar 2: सनी देओल ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। दोनों बड़ी फिल्में एक ही दिन धमाल मचाने को तैयार हैं। अब इस पर यामी गौतम ने रिएक्ट किया है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) और सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। दोनों ही फिल्मों के सीक्वल हैं और दोनों ही फिल्में एक दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। और सनी देओल अभी से अक्षय की फिल्म पर भारी पड़ रहे हैं। दोनों फिल्मों का आपस में क्लैश होने वाला है ऐसे में हर कोई टेंशन में है क्योंकि दोनों फिल्मों के कलेक्शन पर इसका असर होने वाला है। अब दोनों फिल्मों के क्लैश पर यामी गौतम का रिएक्शन सामने आया है।
बता दें कि यामी गौतम ओएमजी 2 में एक वकील के किरदार में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में यामी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। फिल्म में उनकी दलीलें सुनने का फैंस इंतजार कर रहे हैं। दोनों फिल्मों के क्लैश पर यामी का कहना है कि वह खुद सनी देओल की फैन हैं।
सनी सर को करुंगी विश
हाल ही में यामी गौतम ने मीडिया से बात करते हुए गदर 2 और ओएमजी 2 के क्लैश को लेकर बात की। यामी गौतम ने कहा – मेरे पास गदर 2 कटआउट के हैंडपंप के साथ तस्वीर है। मैं इसे पोस्ट करुंगी और सनी सर को विश करुंगी। हम सभी उनके फैंस हैं और हम सभी उनको प्यार करते हैं। हम सभी ने सिनेमाघरों में गदर देकी है और मैं उम्मीद करती हूं इस बार दर्शक और ज्यादा मिलें। गदर 2 की अपनी ऑडियन्स है और हमारी अपनी। मैं आशा करती हूं ऑडियन्स दोनों ही फिल्मों को देखे।
बार्बी हाइमगर के बारे में कही ये बात
यामी ने क्लैश के बारे में आगे कहा – गदर 2 और ओएमजी 2 भारत का बार्बीहाइमर का उदाहरण बन सकती है। उन्होंने कहा- जैसे हाल ही में दो हॉलीवुड फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई और दोनों ने ही अच्छा बिजनेस किया। दोनों की अपनी अलग ऑडियन्स है। मैं हमारी फिल्मों के लिए भी ये ही उम्मीद करती हूं।
रिपोर्ट्स की माने तो गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी 2 से बाजी मारने वाली है। गदर 2 की अभी तक 45000 एडवांस टिकट बिक चुकी हैं। फिल्म की ओपनिंग शानदार होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ ओएमजी 2 को ऑडियन्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: सीमा-सचिन की Love Story बड़े पर्दे पर आएगी नजर, “कराची टू नोएडा होगा फिल्म का नाम”…