Lok Sabha Election 2024: संदेशखाली से BJP प्रत्याशी रेखा पात्रा को मिली ‘X’ कैटेगरी की सुरक्षा, IB की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने लिया फैसला
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की बशीरबाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने उन्हें ‘X’ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। उनके साथ-साथ बंगाल के 5 और नेताओं की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनमें से कई नेताओं को गृह मंत्रालय ने ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा भी दी है।
Lok Sabha Election 2024: IB की रिपोर्ट के बाद लिया फैसला
जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्रालय ने ये फैसला IB की रिपोर्ट के बाद लिया है। रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने संदेशखाली सहित 5 उम्मीदवारों को एक्स कैटगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई। इन सभी की सुरक्षा में CISF के जवान तैनात किए जाएंगे।
इन नेताओं को मिली सुरक्षा
जिन भाजपा नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है, उनमें बशीरहाट से उम्मीदवार रेखा पात्रा शामिल हैं जिन्हें X कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। झारग्राम से उम्मीदवार प्रनत टुडू को भी X कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल हैं जिन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। बहरामपुर से उम्मीदवार निर्मल साहा को X कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। जयनगर से कैंडिडेट अशोक कंडारी और मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को भी X कैटेगरी सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
क्या है मामला?
बता दें कि संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी शेख शाहजहां इस वक्त जेल में बंद है। शेख शाहजहां पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के मामले में सजा काट रहा है। गिरफ्तारी से पहले वो काफी समय तक लापता चल रहा था, जिसे लेकर काफी लंबे वक्त तक संदेशखाली की महिलाएं प्रदर्शन कर रही थीं। इसके बाद ही शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें- SC/ST, OBC के आरक्षण पर कांग्रेस ने डाला डाका, भाजपा संरक्षक के रूप में निभाएगी भूमिका – अमित शाह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप