Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह पर FIR होने के बाद सत्यपाल मलिक का बड़ा दावा, पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली: महिला पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज की।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) की पहली प्रतिक्रिया आई है। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, “एफआईआर कोई चीज नहीं होती है, ये तो कोई भी दिखा सकता है।
लेकिन एफआईआर नहीं लिखी जा रही थी, इससे समझा जा सकता है कि कौन लोग हैं जिनसे पहलवानों की लड़ाई है। जब तक उस आदमी को पद से नहीं हटाते हैं जो इनका नुकसान कर सकता है।
पद से नहीं हटाया जाता और गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक इनको कुछ भी कनसिडर नहीं करना चाहिए। हम सब इनके साथ हैं और देश इनके साथ है।”
ये भी पढ़ें: इंसानियत हुई शर्मसार! मौत के बाद भी बलात्कार का डर, बहू – बेटी की कब्र पर मजबूरी में परिजन कर रहे पहरेदारी