Advertisement

मच्छर के काटने से हो गया लकवा, 9 साल से बेड पर पड़ा है शख्स

Share

Man Paralyzed After Mosquito Bite: जॉन बार्बर की मां कैथी मिलर ने कहां की उनका बेटा हमेशा से ही अपने आप में खुश रहने वाला है, उसके साथ ही वो बचपन से ही सकारात्मक रहने वाला लड़का है.

Share
Advertisement

छुट्टी मनाने गए एक व्यक्ति को मच्छर के काटने के कारण गर्दन के नीचे पूरे शरीर में लकवा मार दिया हैं। आपने सही सुना थाईलैंड में छुट्टीयां मनाने गए एक व्यक्ति को एक मच्छर ने काटा था। जिसके बाद से ही उसके गर्दन के नीचे के अंग ने काम करना बिल्कुल ही बंद कर दिया हैं। बता दें अब उस व्यक्ति के फैमली ने लोगों से मदद करने की अपील किया है ताकि उस शख्स के लिए नई इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर खरीदी जा सके। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

Advertisement

मच्छर काटने से शरीर हुआ पैरालाइज्ड

पूरा मामला ब्रिटेन के रहने वाले एक शख्स का हैं। उनका नाम जॉन बार्बर हैं, बता दे जॉन ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ एडिंबर्ग से ग्रैजुएट है। साल 2015 की बात है जॉन तब वहां कम्युनिकेशन ऑफिसर हुआ करते थे। और साल 2015 में वो अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड और लाओस घूमने गए थे। तभी वहां पर मच्छर के काटने से गर्दन के नीचे पूरा शरीर पैरालाइज्ड हो गया था। अब इतने सालों से जॉन के ठीक न होने के कारण परिवार ने लोगों से एक नए नए इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर खरीदने के लिए मदद मांगी हैं।

रिपोर्ट की माने तो जॉन लाओस से चियांग माई तक बाइक से यात्रा कर रहे थे। पूरा मामला बता दें उनको मच्छर ऑस्ट्रेलिया जाने से ठीक 12 दिन काट लिया था। जब वो उत्तरी थाई रुके थे तभी उन्हें एक दिन के बाद वह सिरदर्द से बीमार पड़ गए, उसके बाद से उनकी सेहत और बिगड़ती चली गई। रिपोर्ट के अनुसार अगली सुबह, उनकी स्थिति काफी खराब हो गई थी और उन्हें उस छात्रावास के प्रबंधक द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां वह रह रहे थे।

परिवार वालों ने लोगों से मांगी मदद

जॉन बार्बर की मां कैथी मिलर ने कहां की उनका बेटा हमेशा से ही अपने आप में खुश रहने वाला है, उसके साथ ही वो बचपन से ही सकारात्मक रहने वाला लड़का हैं। ऐसे में उनकी मां ने कहा की उनके लिए ये किसी सदमे से कम नहीं हैं। ऐसे में अब जॉन के परिवारवाले बिजली से चलने वाली व्हीलचेयर के लिए फंड इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं ताकि उसका ख्याल और अच्छे से रखा जा सके। बता दें परिवार ने लोगों से जॉन के लिए फंड इकट्ठा करने में मदद करने की अपील किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *