World Health Day 2022: दिल्ली को बीमारियों से बचाएगा ‘वन हेल्थ’, अब परिवार पर खर्च होगा कम

One Health
नई दिल्लीः राजधानी के लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए वन हेल्थ (One Health) पर काम करना जरूरी है। इससे न सिर्फ पर्यावरण, जीव-जंतुओं और इंसानों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा, बल्कि दिल्ली के हर परिवार पर होने वाला खर्च भी कम होगा। आंकड़ों के मुताबिक कहा जाता है कि राजधानी दिल्ली में हर परिवार को अपनी कुल आय का 10 फीसदी सालाना स्वास्थ्य पर खर्च करना पड़ता है, जो औसतन 1.36 से 1.50 लाख रुपये के आसपास है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस (world health day) की पूर्व संध्या पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जानकारी देते हुए कहा है कि जिस तरह विकास के लिए मास्टर प्लान 2040 पर काम किया जा रहा है उसी प्रकार दिल्ली सरकार (Delhi Government) को अभी से स्वास्थ्य के लिए नीतियों पर काम करना जरूरी है। उधर सफदरजंग अस्पताल के सीनियर डॉ. जुगल किशोर ने कहा कोविड19 और पिछले कुछ वर्षों में जलवायु परिवर्तन के कारण अब न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पूरे देश और विश्व स्तर पर वन हेल्थ के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।
वन हेल्थ के साथ आगे बढ़ने की जरूरत
सफदरजंग अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि सरकारें शहरी विकास को लेकर भविष्य देख रही हैं। इस बीच 18-20 साल आगे की नीतियों पर अभी से काम किया जा रहा है, मगर स्वास्थ्य पर कोई चर्चा तक नहीं करता। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस (corona virus) की वजह से सरकारें काफी हद तक इसके महत्व को समझ चुकी हैं, लेकिन बीमारियों की रोकथाम को लेकर कोई गंभीर नहीं है।
दिल्ली वायु प्रदूषण के मामले में दुनिया के सबसे गंभीर
वहीं लंग्स केयर फाउंडेशन से जुड़े सीनियर डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि अकेले वायु प्रदूषण से दुनियाभर में 70 लाख से ज्यादा मौतें हो रही हैं। जिसमें से 24 लाख मौतें हर साल दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में होती हैं। इसमें भारत भी शामिल है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली वायु प्रदूषण के मामले में दुनिया के सबसे गंभीर शहरों में से एक है अकेले वायु प्रदूषण दिल्ली के लिए सबसे बड़ी समस्या बनता जा रहा है।