World Cup Final: फाइनल मुकाबले में ये खिलाड़ी हो सकता है भारत के लिए ‘तुरुप का इक्का’, दिला सकता है बड़ी जीत
World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 फाइनल का मुकाबला अब शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी कर मेज़बानों को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। यानी 5 बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए आज भारत को एक पहाड़ जैसा बड़ स्कोर खड़ा करना होगा। तो ऐसे में चलिए आपको बताते है कि धमाकेदार बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम में ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।
World Cup Final: भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे धमाकेदार बल्लेबाज है, जो इस वर्ल्ड कप टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। आज के महा मुकाबले में भी इन सभी बड़े खिलाड़ियों पर पूरी दुनिया की नजरे रहेंगी। लेकिन एक खिलाड़ी जो पल भर में इस मुकाबले का रूख बदल सकता है, जो आज टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में तुरुप का इक्का साबित हो सकता है तो वह है स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर।
खिताबी जंग में अय्यर का चलना महत्वपूर्ण
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेफी-फाइनल मुकाबले में बेशक विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक जड़ा हो। बॉलिंग अटैक में बेशक मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर वर्ल्ड कप में एक नया कीर्तिमान बनाया हो लेकिन श्रेयस अय्यर की 70 गेंदों पर 105 रनों की पारी ने ही कही न कही टीम इंडिया को वो 50-60 रनों का कुशन दिया जिसकी बदौलत ही टीम इंडिया ने 398 रनों को विशालकाय स्कोर खड़ा किया और कीवियों से 70 रनों से अपनी लगातार 10वीं जीत हासिल की।
मिडिल ओवर में स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी
सेमी-फाइनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले अय्यर अपने दम पर मैच पलटने का दम रखते है। खास तौर से भारतीय पिचों पर स्पिनरों के खिलाफ तो उनका तोड़ नहीं हैं। इसका सटीक उदाहरण हम सबने सेमीफाइनल में देखा था, जहां विराट कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने अपने गियर को ऐसे बदला की कीवी खिलाड़ियों के होश उड़ गए थे।
अपने मेडन विश्व कप में अय्यर के अब तक 526 रन
अपने शुरूआती मुकाबले में कुछ खास ना करने वाले अय्यर टीम इंडिया के लिए कुल 10 मैचों में अब तक113.11 के स्ट्राइक रेट से 526 बना चुके हैं जिसमें उनके दो बेहतरीन शतक के साथ 3 अर्धशतक शामिल है।