World Cup Final 2023: टीम इंडिया की जीत के लिए देश में हो रही पूजा-अर्चना, दुआओं का दौर जारी

Share

World Cup Final 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। इस दिन का इंतजार पूरे देश की जनता बेसब्री से कर रही थी। और आज फाइनली इतंजार खत्म हो गया है। पूरे टूर्नामेंट में अजय रही टीम अब ट्रॉफी से एक कदम की दूरी पर है। पूरे देश में टीम इंडिया के जीतने के लिए पूजा प्रार्थना और दुआएं की जा रही हैं। अलग अलग शहरों में मैच देखने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई गई है।

इस समय हर भारतवासी दिल से यही प्रार्थना कर रहा है। कि टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में विजय हो। क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले यानि वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के लिए देशभर में दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर चल पड़ा है। इसी कड़ी में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Ujjain Mahakaleshwar Mandir) में विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा की गई।

जम्मू-कश्मीर में विशेष पूजा का आयोजन

वहीं, विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में भारत की जीत हो इसके लिए जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भी विशेष पूजा की गई।

वाराणसी में सिंधिया घाट पर फैंस ने पूजा की

इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया ICC विश्व कप फाइनल मैच से पहले प्रशंसकों ने भारत की जीत के लिए यूपी के वाराणसी के सिंधिया घाट पर विशेष पूजा की।

ये भी पढ़ें:ICC Under 19 WorldCup: MP की बेटी सौम्या तिवारी ने खेली धमाकेदार पारी, भारत जीता पहला खित़ाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें