World Cup 2023: हार्दिक पंड्या ने कौन सा मंतर मारा, पाकिस्तान मैच ही हारा

Share

हार्दिक पांड्या ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की, उधर अगली गेंद पर इमाम उल हक पवेलियन लौट गए। दरअसल हार्दिक पांड्या पाकिस्तानी पारी का 13वां ओवर लेकर सामने थे। रोहित शर्मा ने स्वीपर कवर को थोड़ी दूर हटा दिया।

दरअसल ऐसा करके उन्होंने बल्लेबाज इमाम उल हक को ड्राइव करने के लिए इनवाइट किया। हार्दिक पांड्या ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर डाली। बैकफुट ड्राइव करने के चक्कर में इमाम गेंद तक पहुंच तो गए, लेकिन बल्ले का मोटा किनारा विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में चला गया।

दरअसल गेंद इमाम की पहुंच से दूर थी, लेकिन फील्डर हटने की लालच में चौका जड़ने की ख्वाहिश उन पर भारी पड़ी। इस बॉल को डालने से पहले हार्दिक पांड्या ने हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना की थी। प्रार्थना का असर विकेट के तौर पर हुआ।

पाकिस्तान को 73 पर दूसरा झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने 40वें ओवर की अंतिम गेंद पर मोहम्मद नवाज को भी चलता कर दिया। हार्दिक की लेंथ बॉल को मिड ऑन के ऊपर से खेलने के चक्कर में शादाब मिड ऑन पर खड़े जसप्रीत बुमराह को आसान कैच दे बैठे। शादाब ने 14 गेंद पर बनाए 4 और स्कोर 187 पर 8 आउट।

हार्दिक पांड्या इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए पांचवें गेंदबाज साबित हो रहे हैं। इसका सबूत यह है कि हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 ओवर में 34 रन देकर 2 सफलता हासिल की, जबकि शार्दुल ठाकुर से सिर्फ 2 ही ओवर गेंदबाजी करवाई गई। हार्दिक पांड्या बतौर बल्लेबाज और बतौर गेंदबाज बेहतरीन लय में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *