वर्ल्ड कप के 10 दिन बीत जाने के बाद भी Pat Cummins नहीं भूल पाए Kohli का विकेट, कहा- ”मरते दम तक…”

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपनी सबसे पसंदीदा पल और विकेट के बारे में बताया है. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में लिए विराट कोहली के विकेट को इस विश्व कप का सबसे यादगार पल बताया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा भारतीय दर्शकों की मौजूदगी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया था.
विराट कोहली का विकेट सबसे यादगार
उस मैदान पर जब पैट कमिंस ने विराट कोहली को आउट किया तो पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया था. एक पल के लिए ऐसा लगने लगा कि वहां एक भी इंसान मौजूद नहीं है. द एज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बारे में सवाल पूछते हुए एक रिपोर्टर ने पैट कमिंस से पूछा कि, 70 साल की उम्र में उन्हें वर्ल्ड कप 2023 का सबसे यादगार पल कौनसा लगेगा, जिसके बारे में वो हमेशा सोचते रहेंगे. इस सवाल के जवाब में पैट कमिंस ने कहा कि फाइनल में लिया हुआ “विराट कोहली का विकेट मेरे जीवन का एक बेस्ट मूमेंट होगा, जिसे मैं अपने आखिरी वक्त में भी याद करूंगा.”
इसके अलावा पैट कमिंस ने उस मूमेंट की एक और बात का खुलासा किया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया कि, “विराट कोहली के विकेट के बाद हमलोग हर्डल में गए थे, और फिर स्टीव स्मिथ ने कहा कि, एक सेकंड सब शांत रहो, और महसूस करो कि यह जगह अभी इतनी ज्यादा शांत है, जैसे कि कोई लाइब्रेरी हो. 1,00,000 भारतीय फैन्स बहुत ज्यादा शांत थे. मैं उस पल को हमेशा याद रखूंगा.”
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था
वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, और उस वक्त सभी ने सोचा था कि शायद उनका ये फैसला गलत साबित होगा, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनकर सभी लोगों की सोच को गलत साबित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में भारत को सिर्फ 240 रनोंं पर रोक दिया, और उसके बाद 6 विकेट से मैच जीतकर छठीं बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया.
इससे पहले पैट कमिंस ने कहा था कि वो फाइनल मैच में अहमदाबाद के क्राउड को चुप कराना चाहते हैं तभी उन्हें खुशी मिलेगी. विराट कोहली के विकेट के बाद स्टेडियम में शांति पसर गई थी