बड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

राजस्थान का बदलेगा मुख्यमंत्री? अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के आसार

राजस्थान  में एक बार फिर से सियासी पारा गर्म होता दिख रहा है। राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर भी सियासत तेज हो गई है। गहलोत गुट के एक्टिव होने के बाद से पायलट की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रदेश का नया सीएम कौन होगा इसे लेकर अब सियासी हवाएं तेज होती नजर आ रही हैं।

विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत गुट के विधायकों ने सख्त रूख नजर आया है। उन्होंने फिलहाल बैठक से दूरी बना रखी है। खबर तो ये भी है कि कई विधायक इस्तीफा देने की फिराक में भी हैं। अजय माकन और खड़गे की जयपुर में मौजूदगी के बीच विधायकों के इस रुख से कांग्रेस की अंदरूनी खेमेबाजी एक बार फिर सब के सामने जाहिर हो गई है। इस बीच प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि कई विधायकों ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मंत्री धारीवाल के घर से सभी विधायक इस्तीफा देने के लिए बस से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर जाएंगे।

Related Articles

Back to top button