‘नई संसद का उद्घाटन भारत के नहीं तो क्या पाकिस्तान के PM करेंगे’- शहाबुद्दीन रिजवी

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी,

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी,

Share

28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन होना हैं जिसको लेकर पूरे देश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। जहां एक तरफ विपक्ष कर रहा है कि नई बिल्डिंग का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए। तो वहीं मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात(AIMJ) के अध्यक्ष का एक अलग बयान सामने आया है।

शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा ‘नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पूरे हिन्दुस्तान में घमासान मची हुई है जहां एक तबका उद्घाटन समारोह का बॉयकाट कर रहा है वहीं दूसरी तबका इस बात पर ही अढ़ा हुआ है कि प्रधानमंत्री मोदी ही इसका उद्घाटन करेंगे। इस पर मेरा ये कहना ही कि भारत के प्रधानमंत्री की दिलचस्पी की वजह से ये नई बिल्डिंग बनी। पीएम ने समय- समय पर इसकी निगरानी की, देख- रेख करते रहे। पीएम मोदी के नेतृत्व में ही ये बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है। तो पीएम मोदी का ही ये हक़ बनता है कि वे ही नई संसद का उद्घाटन करें’।

PM मोदी नहीं तो क्या पाकिस्तान के PM करेंगे उद्घाटन- शहाबुद्दीन

शहाबुद्दीन रिजवी ने आगे कहा कि ‘मैं विपक्ष के लोगों से पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरिफ नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा संसद के मुस्लिम मेंबर से मेरी अपील है कि वो इस प्रोग्राम में जरुर शिरकत करें। शहाबुद्दीन रिजवी ये भी कहा असदुद्दीन ओवैसी संसद के मुस्लिम मेंबर को बहका रहे हैं। में ना आए और शानदार तरीके से इस समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।   

ये भी पढ़े:नई संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने वालों पर PM मोदी ने साधा निशाना, कही ये बातें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *