राजस्थान में खिलेगा ‘कमल’ या मजबूत होगी ‘पंजे’ की पकड़, पढ़ें विश्लेषण

Rajasthan: राज्य में विधानसभा चुनाव अपने रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है। कांग्रेस, गहलोत सरकार की लोक-लुभावन योजनाओं को लेकर चुनाव लड़ रही है। तो वहीं, बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे के साथ-साथ पेपरलीक जैसे मुद्दों पर चुनावी मैदान में है। राज्य के सभी बड़े नेताओं को टिकट मिल चुके हैं। कांग्रेस से सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डीप्टी सीएम सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आदि टिकट मिलने के बाद चुनावी मैदान में जुट गए हैं। तो वहीं बीजेपी से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ताल ठोक दी है।
जयपुर और जोधपुर में पीएम मोदी करेंगे रोड़ शो
पीएम मोदी के 22 नवंबर को जयपुर और 23 नवंबर को जोधपुर में रोड शो की तैयारी चल रही है। जयपुर के परकोटे में पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है। इसके अलावा वह गोविंददेव मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।
16 नंवबर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी करेंगे चुनाव प्रचार
कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व पर राजस्थान में हार मानने और अन्य राज्यों की तुलना में वहां धीरे-धीरे प्रचार करने का आरोप लगाए जाने के बाद पार्टी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 16 नवंबर से उसके वरिष्ठ नेता राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे।
बागियों ने की बीजेपी और कांग्रेस की राह मुश्किल
राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां बागियों की चुनौती झेल रहीं हैं। जिसमें भाजपा की राह ज्यादा मुश्किल दिख रही है। क्योंकि, यहां ना सिर्फ बागियों की संख्या अधिक है। बल्कि, कई चेहरे क्षत्रप का दर्जा भी रखते हैं।
आम आदमी पार्टी को नहीं मिले प्रत्याशी
राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली आम आदमी पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिले। पार्टी सिर्फ 58 सीटों पर ही उम्मीदवार उतार पाई। छोटे-बड़े 9 दलों ने सत्ता के संग्राम में अपने खिलाड़ी उतारे हैं।
जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी ने बीजेपी के सुपर स्टार प्रचारक ईडी और सीबीआई को कांग्रेस सरकार के खिलाफ उतारा है। एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है।
कांग्रेस को हाड़ौती में लगा बड़ा झटका
विधानसभा चुनाव के बीच दल-बदल का सिलसिला भी जारी है। बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के दो-दो दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए है। इनमें पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की हैं।
कन्हैयालाल की हत्या बना चुनावी मुद्दा
टेलर कन्हैयालाल की हत्या पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हैं। बीजेपी के आरोप लगाने के बाद अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कन्हैयालाल की हत्या करने वाले शख्स का संबंध बीजेपी से है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है।
राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर मुकाबला हो रहा है। दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता से तमाम वादे कर रहे हैं। चुनावी समर में कभी भाजपा कोई दांव चलकर कांग्रेस को झटका दे रही है तो कभी इसका उल्टा भी होता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें – Army Officer: “मैसेंजर” एप के चलते रुकी थी पद्दोनत्ती, अब HC से मिली राहत