Pakistan Election: नेशनल असेंबली के चुनाव में इमरान खान के उम्मीदवार आगे, पिछड़े नवाज शरीफ और भुट्टो के कैंडिडेट

Pakistan national assembly election results news in hindi
Pakistan Election: पाकिस्तान में चुनावी नतीजों को लेकर अभी भी सस्पेंस गहराया हुआ है। बता दें, कि इमरान खान की पार्टी ने कई काउंटिंग सेंटर्स पर धांधली का आरोप लगाया है। वहीं सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवार 154 सीटों पर आगे चल रहे हैं। जबकि नवाज़ शरीफ की पार्टी PML(N) और बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी 47-47 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
सिर्फ 4 रिजल्ट घोषित, मीडिया कवरेज भी रोकी
वहीं यह दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की पार्टी ने केन्द्र के अलावा खैबर पख्तूनवा की असेंबली में भी भारी जीत दर्ज की है। हालांकि इमरान खान अभी पाकिस्तान की अडियाला जेल में बंद हैं। और पाकिस्तान से कोई भी पुख्ता खबर सामने नहीं आ रही है। बता दें, कि अब तक आधिकारिक तौर पर केवल चार रिजल्ट घोषित किये गये हैं। जिनमें दो इमरान खान की पार्टी ने जीते हैं।
हिंसा के बीच हुआ मतदान, एक उम्मीदवार की हुई मौत
बताया जा रहा है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार देश भर के कई निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं। वे पंजाब प्रांत में भी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को कड़ी चुनौती दे रहे हैं, जो शरीफ का गढ़ माना जाता है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/horoscope/aaj-ka-rashifal-daily-horoscope-9-february-2024-news-in-hindi/
इमरान खान ने जेल से ही डाला वोट गौरतलब है कि इमरान खान (71) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट का ‘बल्ला’ से वंचित करने के चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर