हेपेटाइटिस बी और सी के रोगियों के साथ होने वाले भेदभाव के विरुद्ध सख़्त कानून लाएंगे- सत्येंद्र जैन

Share

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इंस्टिट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंस (आईएलबीएस) में 24वें हेपेटाइटिस दिवस में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने हेपेटाइटिस जागरूकता गतिविधियों पर एक रिपोर्ट जारी की। उन्होंने सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में संस्थान द्वारा वर्षों से की जा रही विभिन्न एक्टिविटी के लिए आईएलबीएस अस्पताल को बधाई दी। इनका उद्देश्य 2030 तक वायरल हेपेटाइटिस को समाप्त करना है।

हेपेटाइटिस का वक़्त रहते पता लगाने और उपचार के लिए गर्भवती महिलाओं के लिए हेपेटाइटिस बी और सी का टेस्ट अनिवार्य करेंगे – सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन ने बताया कि हेपेटाइटिस-सी का इलाज 12 सप्ताह के अंदर दवाइयों द्वारा आसानी से किया जा सकता है। इसके साथ-साथ हेपेटाइटिस बी को भी रोका जा सकता है। हेपेटाइटिस-बी दो कारणों, गर्भवती मां से बच्चे को और संक्रमित रक्त के माध्यम से फैलता है। इसकी पहचान वक़्त रहते कर लेने से इसे आसानी से रोका जा सकता है।

मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों को हेपेटाइटिस के रोगियों को जागरूक करने, परामर्श देने और इलाज करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा – सत्येंद्र जैन

स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए हेपेटाइटिस की मुफ्त जांच सेवाएं और उपचार उपलब्ध कराने की योजना बना रही है ताकि हेपेटाइटिस-सी का वक़्त रहते इलाज़ कर बच्चे को संक्रमित होने से बचाया जा सके। इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारियों को इस बीमारी के इलाज के लिए स्क्रीनिंग के साथ इलाज़ को लेकर प्रशिक्षण देंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि प्राथमिक स्तर पर इस बीमारी के इलाज के लिए मुफ्त दवाइयां हर मोहल्ला क्लीनिक में उपलब्ध हों। इसके अतिरिक्त हम अगले कुछ महीनों के भीतर हेपेटाइटिस को दिल्ली की अधिसूचित रोगों की सूची में लाएंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने आगामी स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एच एम आई एस प्रोजेक्ट) में हेपेटाइटिस का टेस्ट अनिवार्य करेगी। इससे सरकार यह सुनिश्चित कर सकेगी कि प्रत्येक हैल्थ कार्ड धारक ने जीवन में एक बार हेपेटाइटिस का टेस्ट जरूर कराया हो।