यूक्रेन में फंसी पाकिस्तानी छात्रा ने क्यों किया PM मोदी का धन्यवाद ?

pakistani student

पाकिस्तानी छात्रा आसमा शफ़ीक़/ ANI

Share

रूस पर यूक्रेन के हमले के बाद लगातार भारत की सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत नागरिकों को बाहर निकाल रही है। इसी कड़ी में यूक्रेन में फंसी पाकिस्तान की छात्रा को भी भारतीय अधिकारियों ने युद्धग्रस्त इलाके से बाहर निकालने में मदद की।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तान की आसमा शफ़ीक़ अब पश्चिमी यूक्रेन की ओर जा रही हैं ताकि उन्हें यूक्रेन से बाहर निकाला जा सके। आसमा शफ़ीक़ ने इसके लिए भारतीय अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया है।

एक वीडियो संदेश के जरिए आसमा ने कहा, ‘‘मैं यहां हर कदम पर मदद करने के लिए कीव में भारतीय दूतावास को धन्यवाद करना चाहती हूं। हम यहां बहुत बुरी स्थिति में फंसे थे। मैं सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद कहना चाहती हूं। भारतीय दूतावास की वजह से उम्मीद है कि हम सुरक्षित घर पहुंच जाएं।’’

यह पहली दफा नहीं है जब भारतीय विदेश मंत्रालय ने विदेशी नागरिकों को बाहर निकले में मदद की है। इससे पहले बांग्लादेश के नागरिक की यूक्रेन से सुरक्षित वापसी कराई गई थी। इसके अलावा एक नेपाली नागरिक भी ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से बाहर आएंगे।

काठमांडू में भारतीय दूतावास ने बताया कि सात और नेपाली नागरिकों को भारत सरकार पोलैंड से लेकर आई है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि यूक्रेन के सूमी से सभी भारतीय छात्रों को निकाला जा चुका है।

ऑपरेशन गंगा के तहत लगभग 18 हज़ार भारतीय छात्रों की वतन वापसी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें