भारत में लॉकडाउन पर WHO का सुझाव, कहा-लॉकडाउन की जरूरत नहीं, रिस्क के मुताबिक लगाएं बैन

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है। ओमिक्रॉन वायरस के मामले लगातार आने के बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन के भारत के प्रतिनिधि रॉड्रिको एच. ऑफ्रिन ने फुल लॉकडाउन न लगाने का सुझाव दिया है।
ऑफ्रिन का कहना है कि अगर पुर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाता है तो इसके विपरीत परिणाम झेलने पडेंगे। इसलिए वायरस को रोकने के लिए रिस्क वाले इलाकों को चिह्नित कर रोक लगाने की जरुरत है।
ऑफ्रिन ने आगे कहा कि फुल लॉकडाउन लगाने या ट्रैवल बैन करने से बहुत नुकसान होगा। भारत जैसे विविधता वाले देश में रिस्क-बेस्ड अप्रोच को अपनाना सबसे सफल रणनीति साबित होगी।
रॉड्रिको एच. ऑफ्रिन ने बताया कि पब्लिक हेल्थ की रणनीति बनाने के लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखना होगा। जैसे वैरिएंट कितना संक्रामक है, उससे कितनी गंभीर बीमारी होती है, वैक्सीन से संक्रमण में कितनी सुरक्षा है, लोग इस वायरस की संक्रमकता को कैसे देखते हैं और रोकने के लिए क्या उपाय करते हैं]