किसने बनाया रणबीर कपूर और रिद्धिमा के प्री-रक्षाबंधन (Rakshabandhan) डिनर को खास…
मुंबई/दिल्ली: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सिलेब्स् भी इस फैस्टिवल को बड़े उत्साह से मनाते हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का राखी सेलिब्रेशन एक सप्ताह पहले ही शुरू हो गया है। गुजरे जमाने की अभिनेत्री और अभिनेता की मां नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी की प्यारी फोटो शेयर की है। इस फोटो की सबसे खास बात ये हैं कि इन तीनों के अलावा नीतू खुद भी यहां मौजूद थीं, हालांकि वह वीडियो कॉल के जरिए इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनी हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए नीतू ने कैप्शन में लिखा, ‘क्यूटीस प्री रक्षा बंधन डिनर’। नीतू के अवाला रिद्धिमा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ”घर पर फैमिली डिनर #दिल्ली डायरी प्री राखी डिनर मिसिंग मॉम”।
आलिया भट्ट के साथ पहली बार पर्दे पर नजर आएंगे रणबीर कपूर
बात करें रणबीर कपूर की अन्य फिल्मों की तो अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी काफी चर्चा में है। फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार आलिया भट्ट के साथ पर्दे पर काम करते नजर आएंगे। अब तक फिल्म की कहानी को तीन हिस्सों में पेश किए जाने की बात सामने आई है। अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
रणबीर कपूर, लव रंजन के साथ जिस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं उसके टाइटल की घोषणा अभी नहीं हुई है। हालांकि इतना साफ है कि इस फिल्म में रणबीर, श्रद्धा कपूर के साथ काम करते नजर आएंगे। इसकी जानकारी लव फिल्म्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए पोस्ट की थी।
पोस्ट में लिखा था कि बहुप्रतीक्षित फिल्म 18 मार्च 2022 में होली के खास मौके पर रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसके जरिए रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार साथ में काम करते नजर आएंगे। हालांकि फिल्म का टाइटल जानने और कलाकारों के फिल्म लुक्स को देखने के लिए फैन्स को अभी और इंतजार करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर इन दिनों डायेक्टर लव रंजन की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं।
वापसी करने को तैयार हैं नीतू
अगर बात नीतू के काम की बात करें तो नीतू कपूर जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘जग जुग जियो’ में दिखाई देंगी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, ‘जग जुग जियो’ में अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और वरुण धवन लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। इस फिल्म के जरिए नीतू अपने पति एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं।