WhatsApp पर नया स्कैम, फोटो डाउनलोड करते ही उड़ जाएंगे बैंक डिटेल्स, जानें कैसे

WhatsApp पर नया स्कैम, फोटो डाउनलोड करते ही उड़ जाएंगे बैंक डिटेल्स
WhatsApp Scam : जो लोग व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे हैं वह सावधान हो जाए, क्योंकि यूजर्स के ऊपर फ्रॉड का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। जी हां, यह नया स्कैम व्हाट्सएप पर फोटो भेज कर किया जा रहा है। इस फोटो को डाउनलोड करते ही यूजर्स के सारे बैंक अकाउंट डिटेल्स स्कैमर के पास चले जाएंगे। अब स्कैमर्स द्वारा यह झोल कैसे किया जा रहा है इसकी जानकारी हम आपको डिटेल के साथ बताते है-
बता दें कि स्कैमर द्वारा फ्रॉड करने का नया तरिका निकाला गया है। अब स्कैमर्स व्हाट्सएप यूजर्स के नंबर पर एक ब्लर फोटो भेजते हैं। ब्लर किए गए फोटो के नीचे कुछ ऐसा कैप्शन भी होता है, जिससे ज्यादातर यूजर उस फोटो को डाउनलोड कर ही लेते हैं। हैकर यूजर्स को अपने जाल में फंसाने के लिए ब्लर फोटो के साथ – ‘तुम्हारा एक पुराना फोटो मिला है’ या ‘देखो इस फोटो में दिखने वाला इंसान तुम्हारा भाई है’ जैसी लाइन का यूज करते हैं। यूजर जिज्ञासा में ऐसे फोटो पर क्लिक कर देते हैं और यहीं से साइबर क्रिमिनल्स का असली खेल शुरू होता है।
हैकर्स को मिल जाता है फोन का पूरा ऐक्सेस
साइबर ठग अब एक नई और खतरनाक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे Steganography कहा जाता है। इस ट्रिक के जरिए हैकर्स किसी भी सामान्य सी दिखने वाली फोटो में मैलवेयर कोड छिपा देते हैं। जैसे ही कोई यूजर उस फोटो पर क्लिक करता है, उसमें छिपा मैलिशियस कोड उसके डिवाइस में एक्टिव हो जाता है। इसके बाद यह मैलवेयर फोन में इंस्टॉल हो जाता है और हैकर्स को डिवाइस का पूरा कंट्रोल मिल जाता है।
फोन हैक होते ही क्या हो सकता है?
- हैकर आपके टेक्स्ट मेसेज और OTP पढ़ सकता है
- बैंकिंग और UPI ऐप्स को एक्सेस कर सकता है
- आपके पर्सनल डेटा को चुरा सकता है
- फोन में मौजूद फोटोज़, वीडियोज़ और डॉक्युमेंट्स तक पहुंच सकता है
खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
अनजान नंबर से आए ब्लर फोटो को न खोलें
अगर किसी अनजान नंबर से फोटो या वीडियो आया है, तो बिना जांचे-परखे उसे न खोलें। चाहें तो भेजने वाले से कन्फर्म कर लें कि यह फाइल किस मकसद से भेजी गई है।
वॉट्सऐप में ऑटो-डाउनलोड फीचर बंद करें
वॉट्सऐप में जाकर Settings > Storage and Data में जाएं और Media Auto-Download को बंद कर दें। इससे बिना आपकी इजाजत के कोई फाइल डाउनलोड नहीं होगी।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की सलाह
समय-समय पर ऐप्स और सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें। किसी भी अज्ञात लिंक या मीडिया फाइल पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहें। फोन में एक अच्छा ऐंटीवायरस इंस्टॉल रखें।
ये भी पढ़ें: ‘देश छोड़कर नहीं जाऊंगा, सभी सवालों के जवाब दूंगा…’, रॉबर्ट वाड्रा लगातार दूसरे दिन ED के सामने हुए पेश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप