Whatsapp Feature इस फीचर से आपकी चैट्स होंगी सुरक्षित, सेटिंग्स पर जाकर ऐसे करें ऑन

Whatsapp Feature

Whatsapp Feature

Share

Whatsapp Feature

कई बार ऐसा देखा जाता है कि आप अपने फोन में व्हाट्सऐप(Whatsapp Feature) पर अपने दोस्तों के साथ जरुरी कार्य करने में व्यस्त रहते है। ऐसे में कभी किसी दोस्त को आपके फोन की आवश्यक्ता पढ़ जाने पर केवल एक ही डर हम सभी को सताता है। लेकिन यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए व्हाट्सऐप लगातार काम करते हुए सामने आता है। इसी क्रम में कंपनी ने हाल ही में एक फीचर को ऐप में लॉन्च किया था। इस फीचर का लुत्फ इस समय काफी लोगों द्वारा उठाया जा रहा है।

Chat Lock से निजता का रहेगा ध्यान

कंपनी अक्सर यूजर्स की निजता में किसी भी तरह का खलल ना पैदा हो इस बात का खास ख्याल रखती है। इसी क्रम में कंपनी ने ऐप में एक फीचर को पेश किया है। जिसे आप सभी चैट लॉक के नाम से जान सकते है। आपको बता दें कि इसी फीचर की मदद से आप अपनी चैट्स को चैट बॉक्स में बिल्कुल सुरक्षित रख सकते है। यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उस समय कारगर साबित होने वाला है। जिस समय किसी अजनबी या फिर आपके दोस्त को आपके फोन की जरुरत हो। यह तो सभी जानते है कि दोस्तों के हाथों में आपका फोन चले जाने का मतलब व्हाट्सऐप में छानबीन शुरु। हालांकि यह आदत कुछ दोस्तों की नहीं होती लेकिन यदी आपका भी ऐसा कोई दोस्त है तो यह जानकारी आपके काम की होने वाली है।

चैट को कर देता है हाइड

आपकी चैट टैब में उन व्यक्तिोयों की चैट सबसे टॉप पर दिखाई देती है। जिसके साथ हाल फिलहाल में आपने बात की हुई हो। इसी के साथ यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बात कर रहे है जिसका पता आप नहीं चाहते किसी को लगे, तो यह फीचर आपकी मदद करने वाला है। किसी भी प्रोफाइल पर जाकर आप इस फीचर को ऑन कर सकते है। जिसकी मदद से उस चैट को एक दम सुरक्षित करते हुए उस चैट को टैब से छिपा सकते है। लेकिन सवाल यह सामने आता है, कि आखिर इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए? यदि आप भी यही सवाल का जवाब खोज रहे है, तो आप एक दम सही जगह पहुंचे है। आइए विस्तार से इस लॉक के बारें में जानते है।

कैसे करें चैट लॉक का इस्तेमाल

  • चैट लॉक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको उस व्यक्ति की चैट को ओपन करना होगा जिसे आप सुरक्षित रखना चाहते है।
  • एक बार उस व्यक्ति की चैट को ओपन करने के बाद आप आप उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल पिक की ठीक नीचे आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा
  • Disappearing Message के ठीक नीचे एक ऑप्शन आपको चैट लॉक का दिखाई दे रहा होगा
  • इसी लॉक वाले ऑप्शन को ऑन करते हुए आप सामने वाले व्यक्ति की चैट को एक दम सुरक्षित कर सकते है।
  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद आपको उस व्यक्ति की चैट बजाए चैट बार में दिखने के चैट लॉक वाले ऑप्शन में दिखाई देगी।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/tech/deep-fake-row-goverment-will-investigate-on-ai-platfroms-news-in-hindi-goverment-assigned-officer-will-help-citizens-in-hindi/

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *