आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा है Bariatric surgery, इसमें क्या होता है खतरा?

Bariatric surgery

Bariatric surgery

Share

Bariatric surgery: आजकल खराब लाइफस्टाइल के वजह से मोटापे की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है। और हद से ज्यादा मोटापा कई बीमारियों को जन्म दे सकता है। जैसे इससे डायबिटीज, स्लीप एपनिया, गठिया, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल और स्ट्रोक जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। वहीं कुछ लोग सही डाइट, एक्सरसाइज के बावजूद भी वजन नहीं घटा पाते हैं। ऐसे वे बैरिएट्रिक सर्जरी (Bariatric Surgery) की मदद लेते हैं। यह वजन कम करने में काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हैं। क्या है बैरिएट्रिक सर्जरी ? आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा है बैरिएट्रिक सर्जरी? आइए जानते है विस्तार से।

बैरिएट्रिक सर्जरी क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि गैस्ट्रिक बाईपास और वजन घटाने वाली सर्जरी को बैरिएट्रिक सर्जरी कहा जाता है। इसमें वजन कम करने के लिए पाचन तंत्र में बदलाव किए जाते हैं। साथ ही बैरिएट्रिक सर्जरी की जरूरत तब होती है, जब हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज के बाद भी वजन कम नहीं हो पाता है। डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से पीड़ित है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/hari-elaichi-upay-news-in-hindi/

जानिए बैरिएट्रिक सर्जरी के फायदे

वहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैरिएट्रिक सर्जरी एक सुरक्षित प्रक्रिया है। इससे मोटापा और वजन लंबे समय तक कम हो सकता है। और इस सर्जरी से सामान्य हेल्थ भी सुधरती है। साथ ही वजन कम होने से स्‍लीप एपिनिया, टाइप-2 डायबिटीज जैसी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है।

बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद क्या करना चाहिए, क्या नहीं

  1. सर्जरी के बाद 24 घंटे उपवास रखने को डॉक्टर कहते हैं।
  2. सर्जरी के बाद 15 दिनों तक लिक्विड ही लिया जाता है।
  3. खाना अच्छी तरह चबाकर छोटे-छोटे हिस्से में खाने की सलाह डॉक्टर देते हैं।

बैरिएट्रिक सर्जरी के नुकसान

  1. इस सर्जरी के बाद इंफेक्शन का खतरा रहता है।
  2. हड्डियों में कमजोरी, एनीमिया, गैस की समस्या, कंसीव करने में दिक्कत आ सकती हैं।
  3. जिसकी वजह से एनीमिया, डिप्रेशनर और भूलने की समस्या हो सकती है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *