भारतीय फार्माकोपिया आयोग ने जारी की सेफ्टी एडवाइजरी, मेफ्टाल न लेने की दी हिदायत

भारतीय फार्माकोपिया आयोग ने जारी की सेफ्टी एडवाइजरी, मेफ्टाल न लेने की दी हिदायत
Indian Pharmacopoeia Commission: आजकल पेन किलर मेफ्टाल लेना आम बात हो गई है। जब भी शरीर में तोड़ा पेन महसूस होने पर, लोग डॉक्टर के बिना सलाह लिए ही पेन किलर की दवा खा लेते है। लेकिन क्या आप जानते है कि ज्यादा पेन किलर मेफ्टाल लेने से कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है।
ज्यादा पेन किलर मेफ्टाल लेने से होती है गंभीर एलर्जी
बता दें कि आज भारतीय फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने डॉक्टर्स और लोगों को पेन किलर मेफ्टाल के इस्तेमाल को लेकर सेफ्टी एडवाइजरी जारी की है। IPC का कहना है कि मेफ्टाल के ज्यादा इस्तेमाल से ड्रेस सिंड्रोम जैसी गंभीर एलर्जी का खतरा बढ़ता है।
बढ़ता है हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा
2018 में भी ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में पब्लिश एक स्टडी के बाद पेनकिलर्स को लेकर लोगों को चेतावनी जारी की गई थी। क्योंकि इसके इस्तेमाल से हार्ट अटैक और स्ट्रोक से मौत का खतरा 50 फीसदी तक बढ़ जाता है। डेनमार्क के आरहुस यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने 63 लाख लोगों पर पेरासिटामॉल, डाईक्लोफेनैक और आइब्रुफेन जैसी पेनकिलर दवाओं के दुष्प्रभावों को देखा और पाया कि इन दवाईयों के इस्तेमाल से ब्लड फ्लो तेज हो जाता है और शरीर को ऑर्गन्स को खून पहुंचाने में ज्यादा प्रेशर पड़ने से आर्टिरीज के फटने और व्यक्ति को स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/entertainment/suhana-khan-fans-went-crazy-after-seeing-suhana-khans-ethnic-look
FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar