Advertisement

इतिहास की नजरों में क्या कहता है 27 फरवरी का दिन ?

27 फरवरी का इतिहास
Share
Advertisement

27 फरवरी का इतिहास- इतिहास अपने पन्नों में हर दिन कुछ अहम घटनाओं को जोड़ता है। सन् 2002 में आज ही के दिन गुजरात के गोधरा स्टेशन से रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी गई थी। जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी। साबरमती एक्सप्रेस गुजरात के गोधरा से चलकर अहमदाबाद को जाने वाली थी, जिसकी किसी ने रास्ते में चेन खींचकर गाड़ी रोक ली। उसके बाद ट्रेन पर पथराव कर उसके एक डिब्बे में आग लगा दी थी।

Advertisement

ट्रेन में सवार ज्यादातर लोग हिंदू तीर्थयात्री थे और अयोध्या से लौट रहे थे। इस घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी और इसके कारण जानमाल का भारी क्षति हुई। इस घटना के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। जिसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को जनता से शांति की अपील करनी पड़ी।

27 फरवरी का इतिहास

देश-दुनिया में 27 फरवरी को हई ये घटनाएं

1854 में 27 फरवरी के दिन झांसी पर ईस्ट इड़िया कंपनी ने कब्जा किया था।

27 फरवरी 1931 में देश के महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में खुद को गोली मार ली थी।

सन् 1953 में अंग्रेजी भाषा को आसान बनाने के लिए ब्रिटेन की संसद में ‘स्पेलिंग बेल’ का प्रस्ताव पेश किया था।

27 फरवरी 1991 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश (George Bush) ने फारस खाड़ी के युद्ध में जीत हासिल करने की घोषणा की थी।

1990 में इराक द्वारा कुवैत पर हमले के बाद यहां पर अमेरिका ने दखल दिया था।

1999 में नाइजीरिया में 15 साल में पहली बार असैन्य शासक चुनने के लिए मतदान। बड़ी संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे।

2002 (Godhra kand gujarat 2002) में साबरमती एक्सप्रेस में गोधरा स्टेशन पर आग के हवाले कर दिया था। 59 लोगों की हुई थी मौत।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने 2009 में ऐलान किया कि इराक से अगस्त 2010 तक तमाम लड़ाकू सेनाओं को हटा लिया जाएगा और बचे हुए सैनिक 2011 के अंत तक घर लौट जाएंगे।

27 फरवरी 2010 में चिली में 8.8 की तीव्रता का भीषण भूकंप और सुनामी से तटीय इलाकों में भारी तबाही हुई थी। इसे पिछले 50 साल में इलाके का सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *