नोएडा-साहिबाबाद के लिए खुशखबरी, रेड लाइन से जुड़ेगी ब्लू लाइन, होगा सर्वे
नोएडा-साहिबाबाद रूट (Noida-Sahibabad route) पर मेट्रो (metro) से सफर करने वालों के लिए अच्छी ख़बर है। जल्दी ही इस रूट की ब्लू लाइन (blue line) को रेड लाइन (red line) से जोड़ा जा सकता है। दरअसल जीडीए (GDA) और डीएमआरसी (DMRC) ने नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद मेट्रो रूट का दोबारा सर्वे करने की तैयारी कर ली है। सर्वे का काम जीडीए और डीएमआरसी के अधिकारियों की संयुक्त टीम करेगी। माना जा रहा है कि बोर्ड बैठक के बाद इस महीने के आखिर तक सर्वे का काम शुरू किया जा सकता है।
जीडीए मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन को जोड़ने में जुटा
आपको बता दें कि पहले योजना थी कि वैशाली और नोएडा सेक्टर- 62 से मोहन नगर तक मेट्रो फेज तीन के दो प्रोजेक्ट तैयार किए जाएं। जिस पर 3325.22 करोड़ रुपये खर्च होने थे लेकिन बाद में प्रोजक्ट में बदलाव कर दिया गया और जीडीए के अधिकारियों ने दो रूट की जगह एक रूट पर ही काम आगे बढ़ाने का फैसला किया। जिसके बाद नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद मेट्रो रूट को प्राथमिकता के रूप में आगे बढ़ाने का काम किया गया।
जीडीए और डीएमआरसी के अफसरों की हुई वर्चुअल बैठक
प्रोजेक्ट को लेकर जीडीए और डीएमआरसी के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक भी हो चुकी है लेकिन दोनों डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर जाकर सर्वे का काम नहीं किया। जिसके बाद प्राधिकरण इस रूट पर सहमति बनाने के लिए प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में ले गया। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में रूट की नए सिरे से डीपीआर बनाने तक की बात हुई। इस पर मंडलायुक्त ने अतिरिक्त खर्च करने की जगह पहले बनी डीपीआर में ही परिवर्तन करने के निर्देश दिए। जीडीए के अफसरों को निर्देश दिए कि वो डीएमआरसी के साथ मौके पर जाकर सर्वे कराएं।
- जीडीए नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो चलाएगा
- इसे रैपिड एक्स के साहिबाबाद स्टेशन से जोड़ेगा
- कार्य के लिए संशोधित डीपीआर तैयार की जाएगी
- शासन से 50 फीसदी अंशदान मांगा जा रहा है
- केंद्र सरकार भी पहले की तरह 20 फीसदी अंशदान देगी
करीब 2.50 लाख लोगों को होगा फायदा
साहिबाबाद तक मेट्रो चलेगी तो मेट्रो की रेड लाइन और ब्लू लाइन जुड़ जाएगी। रैपिड एक्स स्टेशन से साहिबाबाद स्टेशन को जोड़ा जाएगा, दिलशाद गार्डन से नए बस अड्डे वाली रेड लाइन मेट्रो से यात्री रैपिड के जरिये ब्लू लाइन से सफर कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट से तकरीबन करीब ढाई लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः नोएडाः फर्जी दस्तावेज़ बनाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दोबाचा