सपा की आएगी सरकार तो सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की जाएगी बहाल, बलरामपुर में अखिलेश का ऐलान
बलरामपुर: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बलरामपुर (Balrampur) में जनता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार (BJP Goverment) पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा डबल इंजन की सरकार में अगर कुछ डबल हुआ है तो वो भ्रष्टाचार और महंगाई है। GST का फैसला लिया लेकिन व्यापारी साथियों से पूछना उनका कारोबार बर्बाद हो गया या नहीं? लॉकडाउन लगाकर इन्होंने मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दिया। भाजपा (BJP) ने सपा (Samajwadi Party) के लोगों पर फर्जी मुकदमे लगवा कर फंसाने का काम किया। इस अन्याय और अत्याचार के लिए सिर्फ बाबा मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार हैं।
BJP ने सपा के लोगों पर फर्जी मुकदमे लगवा कर फंसाने का किया काम
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बोले सपा सरकार (Samajwadi Party) बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से लागू किया जाएगा। पहले चरण के कई जिलों में भाजपा का खाता नहीं खुलने वाला है। छठवें चरण में भी बलरामपुर के लोग भाजपा का खाता नहीं खुलने देंगे। यूपी में इनवेस्टमेंट मीट हुई बताया गया कि पांच लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए। जनता को बताया गया कि जब ये करार जमीन पर पहुंचेंगे तब मिसाइल से लेकर बम तक यूपी में बनेंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ पांच साल में।
छठवें चरण में भी बलरामपुर के लोग भाजपा का खाता नहीं खुलने देंगे
उन्होनें कहा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार बनने पर संविदा पर किसी भी विभाग में कर्मचारी हों उनको रेगुलर किया जाएगा। सपा ने अपने वचन पत्र में लिखा है कि सरकार बनने पर बजट से अलग से पैसा रख करके कॉरपस फंड बना कर 15 दिन में गन्ना भुगतान की व्यवस्था करेंगे। सपा सरकार बनने पर 69000 शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले को ठीक कर अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। गरीब के लिए फ्री इलाज, फ्री दवाई और एम्बुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे।
बीजेपी ने आउटसोर्स करके सारी व्यवस्था कर दी बर्बाद
जनसभा में अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) ने आउटसोर्स करके सारी व्यवस्था बर्बाद कर दी। सपा सरकार में आउटसोर्स बंद करेंगे। परमानेंट नौकरी मिलेगी। सपा ने तय किया है कि सभी लोगों की 300 यूनिट तक बिजली फ्री होगी। किसानों की सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त होगी। हम गठबंधन के लोग जातियां गिनवाना चाहते हैं। ये क्यों नहीं चाहते हैं। ये इसलिए नहीं गिनवाना चाहते हैं क्योंकि ये कागजों पर फर्जी पिछड़े हैं। असली पिछड़े नहीं हैं। बाबा मुख्यमंत्री ने हमें दंगेश कहा है। अगर वो सही दंगेश देखना चाहते हैं तो सुबह उठें, धुआं ना उड़ाएं और शीशा देखें उन्हें असली वाला दंगेश दिखाई देगा।
Read Also:- CM योगी का अखिलेश पर वार, बोेले- ‘सपा का नारा है सबका साथ, सैफई खानदान का विकास’