CM योगी का अखिलेश पर वार, बोेले- ‘सपा का नारा है सबका साथ, सैफई खानदान का विकास’

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) ने अम्बेडकरनगर (Ambedkarnagar) के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र और कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होनें इस दौरान कहा कि राम मनोहर लोहिया कहते थे कि एक सच्चे समाजवादी को संपत्ति और संतप्ति से दूर रहना चाहिए, लेकिन ये जो कथित समाजवादी है, इनका नारा है सबका साथ पर सैफई खानदान का विकास। उन्होंने अपने शासनकाल में सिर्फ़ अराजकता ही फैलाई है।
इनका नारा है सबका साथ पर सैफई खानदान का विकास
उत्तर प्रदेश Uttar Pardesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Aadityanath) ने अंबेडकरनगर में कहा कि जो लोग पहले दंगा कराकर राह चलते हुए लोगों और व्यापारियों से फिरौती और लूटपाट कराते थे, उनके राह चलते हुए गुर्गे हमेशा तमंचा रखते थे, आज वे हनुमान की गदा रखकर घूमने लग गए हैं।
फिर एक बार बीजेपी 300 पार के लक्ष्य को करेगी पार
साथ ही UP CM ने बलिया (Baliya) में कहा कि अब तक चार चरणों का चुनाव हुआ है और कल 5 वें चरण का चुनाव समाप्त होगा। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 5वें चरण के चुनाव के बाद बीजेपी पूर्ण बहुमत से आगे रहेगी और जब चुनाव समाप्त होगा तब फिर एक बार बीजेपी 300 पार के लक्ष्य को प्राप्त करेगी।