आर्टिकल 370: सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर RSS का जवाब

RSS on Article 370: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने सोमवार को आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फ़ैसले पर अपनी टिप्पणी दी है.
आरएसएस ने एक्स अकाउंट पर लिखा है – “सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुच्छेद 370 समाप्त करने को वैधता प्रदान करना स्वागत योग्य है.”
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर की ओर से लिखा गया है कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस निर्णय का स्वागत करता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रारंभ से ही अनुच्छेद 370 का विरोध करता रहा है और संघ ने इस विषय पर कई प्रस्ताव भी पारित किए है तथा समस्त आंदोलनों में सहभाग किया है. यह निर्णय राष्ट्रीय एकता को मजूबत करेगा. अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में वर्षों से अन्याय सह रहे लोगों को इस निर्णय से मुक्ति मिली है.”
ये भी पढ़ें: Article 370: ओवैसी बोले, ‘…अब बीजेपी को कोई रोक नहीं सकेगा’