WFI Controversy: ‘साक्षी मलिक ने लिया संन्यास, हमने भी ले लिया’, खत्म बात, निलंबन मामले पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

WFI Controversy
संजय सिंह के निलंबन(WFI Controversy) का मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। निलंबन के बाद से ही इस मामले की काफी चर्चा की जा रही है। ऐसे में WFI के इस फैसले पर पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। बृज भूषण सिंह ने कहा कि हम खेल का वातावरण शुरू करना चाहते थे। कोर्ट के आदेश पर WFI का चुनाव हुआ था. कोर्ट जाने से मेरा कोई लेना देना नहीं है।
कुश्ती से मेरा कोई नाता नहीं है
इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया स्वरुप काफी बाते साझा की हैं। उन्होनें कहा कि बच्चों का साल खराब ना हो, इसलिए टूर्नामेंट कराना चाहते थे. अब सरकार जहां चाहे, वहां टूर्नामेंट कराए. अब जो भी फैसला लेना है, चुने हुए लोग लें. उन्होंने साफ किया कि अब कुश्ती से मेरा कोई नाता नहीं है. वहीं, दबदबे वाले पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा कि उस पोस्ट से अहंकार की बू आ रही थी, इसलिए उसे हटा लिया था।
कुश्ती से तोड़ चुका हूं नाता
पूर्व अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि मैं 21 दिसंबर को ही यह साफ कर चुका हूं कि मैं कुश्ती से अपना नाता तोड़ चुका हूं। उन्होनें अपनी इस बात में आगे कहा कि मैं नए पदाधिकारियों से चाहूंगा कि वो अपने ऑफिस का चुनाव कर लें… संजय सिंह भूमिहार हैं और मैं क्षत्रिय हैं, दोनों में दोस्ती तो हो सकती हैं.’
पूर्व WFI चीफ ने कहा कि मेरा लोकसभा का चुनाव आ रहा है. मेरे पास पहले से ही बहुत सारे काम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह मेरे नेता हैं. लोकसभा चुनाव में मोदी की सरकार बनेगी. 20 साल इस देश की राजनीति मोदी जी के साथ चलेगी. उन्होंने कहा किटुकड़े टुकड़े गैंग, आप, कांग्रेस सब साथ हैं।
यह भी पढ़े:Brij Bhushan Sharan Singh ने संजय सिंह के निलंबन पर कहा, ‘वो मेरे रिश्तेदार नहीं हैं’
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar