West Bengal: बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर देश में शोक की लहर, PM मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख
West Bengal: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन के बाद से देश की सियारी गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत देश के कई नेताओं से शोक संवेदना व्यक्त की. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि पूरे सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.
राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए कहा, “यह सुनकर दुख हुआ कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य अब नहीं रहे। अनुभवी नेता गरिमा और सैद्धांतिक राजनीति के प्रतीक थे। पश्चिम बंगाल के लोगों के कल्याण के प्रति समर्पण के लिए उन्हें लंबे समय तक याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुद्ध देव भट्टाचार्य के निधन पर दुख जताते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं। वह एक राजनीतिक दिग्गज थे, जिन्होंने प्रतिबद्धता के साथ राज्य की सेवा की। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”
असम के सीएम ने भी शोक जताया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। एक दिग्गज नेता, विधायक, मंत्री और फिर मुख्यमंत्री के रूप में पांच दशकों से अधिक के उनके व्यापक अनुभव ने एक अमिट छाप छोड़ी है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।”
West Bengal: सीएम ममता बनर्जी ने भी व्यक्त की शोक संवेदना
बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए लिखा, ‘ मैं पूर्व मुख्यमंत्री श्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। मैं पिछले कई दशकों से उन्हें जानती हूं और जब वो बीमार थे तो मैं कई बार उनसे मुलाकात करने गई थी. दुख की इस घड़ी में मैं मीरा दी और सुचेतना के साथ हूं. मैं सीपीआई (एम) पार्टी के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। हमने फैसला किया है कि उनके अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Parliament : किरण रिजिजू ने संसद में गिनाए 10 प्वाइंट, क्यों लाए वक्फ बोर्ड बिल ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप