Weather : दिल्ली – एनसीआर में खिलेगी धूप या होगी बारिश ? जानें मौसम का हाल
Weather : दिल्ली – एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में सितंबर में अक्टूबर जैसी ठंड का अहसास हो रहा है। दिनभर बादल छाए रहते हैं। कुछ जगहों पर बूंदा – बांदी भी हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इसके बावजूद बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी दिल्ली का मौसम सुहावना रहेगा। दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली – एनसीआर में 17 सितंबर को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हल्की बूंदा – बांदी हो सकती है। दिनभर बादल छाए रहेंगे। 18 और 19 सितंबर की बात करें तो हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 20 सितंबर को भी बारिश हो सकती है। बता दें कि अबकी बार ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं सितंबर महीने में तो बारिश के आसार कम ही होते हैं।
इस हफ्ते के वीकेंड की बात करें..
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली एनसीआर में इस हफ्ते के विकेंड की बात करें तो शनिवार को मौसम सुहावना था। कभी धूप खिली तो कभी बादल छाए। अधिकतम तापमान की बात करें तो 27 डिग्री सेल्सियस रहा था। न्यूनतम तापमान की बात करें तो 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। आईएमडी के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली का मौसम सुहावना रहेगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप