Weather Update: MP-हिमाचल समेत 7 राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, दिल्ली में तापमान 39°C पहुंचा

Weather Update: गर्मी के मौसम के दौरान भी देश में बारिश, आंधी-तूफान और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार (12 अप्रैल) को कई राज्यों में बारिश हुई, जिनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम, मेघालय, कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल हैं।
Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में ओले गिर सकते हैं। शुक्रवार को चार जिलों में मध्य प्रदेश में ओले गिरे। आज 13 जिलों में ओले की चेतावनी है।
वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश होगी। यहां हवाएं 30 से 50 किमी की स्पीड से भी चल सकती हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अंडमान-निकोबार में भी गरज के साथ बरसात की संभावना है। वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हल्की बर्फबारी की आशंका है।
दिल्ली की राजधानी में भी तेज गर्मी है। दिल्ली में शुक्रवार को 39.4°C का तापमान हुआ। हालाँकि, रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर के कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण आने वाले दो दिनों में तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस गिर जाएगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप