दिल्ली-NCR में चार दिन सताएगी भीषण गर्मी, 18 अप्रैल तक हीटवेव का येलो अलर्ट, तापमान 41 डिग्री के पार

दिल्ली-NCR में चार दिन सताएगी भीषण गर्मी, 18 अप्रैल तक हीटवेव का येलो अलर्ट, तापमान 41 डिग्री के पार
Weather Update : राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन भीषण गर्मी और हीटवेव का येलो अलर्ट जारी। तापमान 41 डिग्री तक पहुंचेगा। 18 अप्रैल से तेज हवा चलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से पूरे दिल्ली एनसीआर में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। हीटवेव का येलो अलर्ट नोएडा गाजियाबाद व गुड़गांव के लिए भी जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन पूरे दिल्ली एनसीआर के लिए बेहद गर्म रहने की चेतावनी जारी की है। अगले तीन दिन तक भीषण गर्मी और हीटवेव का सामना करना पड़ेगा। वहीं दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी सताएगी। क्योंकि रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है जोकि सामान्य डिग्री सेल्सियस से अधिक है।
येलो अलर्ट जारी किया
मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान आज 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिल्ली के लिए आज से लेकर 18 अप्रैल तक हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अब गर्मी लगातार बढ़ने का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल से अगले एक-दो दिनों तक पूरे दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा चलने की संभावना है। यानी 40 किलोमीटर प्रति घंटे कि रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक बादल भी बीच-बीच में आते-जाते रहेंगे लेकिन इससे कोई राहत नहीं होगी। 18 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक दो दिन 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। जिसे सामान्य भाषा में तूफान कहा जा सकता है। यह धूल भरी तेज हवाएं होंगी जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि अब गर्मी लगातार बढ़ने का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें : करुण नायर और बुमराह की लड़ाई के बीच छा गए रोहित शर्मा, दिया ऐसा रिएक्शन की सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप