Weather Update: दिल्ली-NCR में आज छाए रहेंगे बादल, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
Weather Update: मानसून की बारिश से राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. वहीं बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
इन राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, केरल और माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं, इस हफ्ते 14-16 जुलाई के दौरान, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा आज मौसम?
दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद भी उमस भरी गर्मी बनी हुई है. रविवार को सुबह से ही धूप खिली रही, जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं आज दिल्ली में मौसम सुहावनाबना रहेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की संभावना है. आज राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand : उद्यान विभाग इस वर्ष लोकपर्व हरेला पर प्रदेशभर में 9.50 लाख फलदार पौधों का करेगा वृक्षारोपण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप