Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले कुछ घंटों में बारिश के आसार, UP-बिहार समेत इन 10 राज्यों में भी होगी बारिश

Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले कुछ घंटों में बारिश के आसार, UP-बिहार समेत इन 10 राज्यों में भी होगी बारिश

Share

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी से राहत मिलने वाली है. दिल्ली में आज सुबह से ही ठंडी और बादलों की आवाजाही जारी है. IMD के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है.

कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम? 

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में आज गरज चमक के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

बिहार के इन जिलों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के कुछ जिलों में आज तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिहार के अररिया, किशनगंज, सुपौल और मधुबनी में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवा चलने के आसार हैं.

Weather Update: इन राज्यों में भी होगी बारिश 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 3 घंटों के दौरान पश्चिमी असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी विदर्भ, पूर्वी तेलंगाना और आसपास के उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण गुजरात, उत्तरी कोंकण, गोवा और कर्नाटक में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ तेज हवा चलने के आसार है.

ये भी पढे़ं- National News: केंद्र सरकार ने 14 फसलों की MSP बढ़ाई, देखें पूरी लिस्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *