अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, कहां-कहां हो सकती है बारिश? जानें…
Weather Update : राहत की बारिश कई जगह आफत की बारिश में तब्दील हुई. लोग बेघर हुए, सड़कें बहीं, नदियां उफान पर रहीं. उत्तराखंड और बिहार में बारिश ने काफी तबाही मचाई.
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
इस प्राकृतिक आपदा से अभी तक मोटे तौर पर करीब 17 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं. वहीं केंद्र और राज्य सरकारें लगातार राहत और बचाव कार्य जारी किए हुए हैं. अब मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है. विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ओडिशा के कई क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के कई क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी भुवनेश्वर केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि ओडिशा के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने सलाह दी कि 25 अगस्त तक मछुआरे ओडिशा तट और बंगाल की खाड़ी के पास समुद्र में न जाएं.
यूपी में भी होगी हल्की से मध्यम बारिश
वहीं उत्तर प्रदेश में भी मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां दक्षिणी और मध्य इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. कहा गया कि शनिवार को बुंदेलखंड और पश्चिम के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. तो वहींबांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, श्रावस्ती, बहराइच, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास बारिश को लेकर यलो अलर्ट है. वहीं एमपी में भी बारिश की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने कहा कि 26 अगस्त तक पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. इसमें दक्षिण बंगाल सबसे अधिक प्रभावित रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी के यूक्रेन दौरे से अमेरिका को क्या उम्मीद ?, जानें…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप