Weather Today: दिल्ली-UP और राजस्थान समेत इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी, जानिए देश भर के मौसम का हाल
Weather Forecast Today: भारत मौसम विभाग के मुताबिक मई माह में उत्तर के मैदानों व मध्य भारत में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि मई में देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा साथ ही उत्तर भारत से सटे इलाकों में लू का कहर जारी रहेगा.
भारत के इन राज्यों में लू के आसार
IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और गुजरात में 9 से 11 दिन तक हीटवेव की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार में 9 से 11 मई तक लू चलने के आसार है
भारत के इन राज्यों में बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 11 मई के बाद से गर्मी से राहत मिलने के आसार है. दिल्ली, बिहार, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और पश्चिम बंगाल में 12 मई से तेज बारिश हो सकती है. साथ ही ओडिशा में भी भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा पूर्वी भारत, मध्य भारत और दक्षिण भारत में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.
तमिलनाडु में बारिश को लेकर अलर्ट
IMD के मुताबिक तमिलनाडु में 9 मई से 14 मई तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले पांच दिनों में तमिलनाडु में भारी बारिश होगी. साथ ही यहां 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. राज्य के नीलगिरी, कोयंबटूर, तिरुपुर, डिंडीगुल, करूर, इरोड, नमक्कल और सलेम जिलों में भारी बारिश होने के आसार है.
ये भी पढ़ें- Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा 2024 का शुभारम्भ, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले यमुनोत्री धाम के कपाट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप