Weather: जम्मू-हिमाचल व उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश-बर्फबारी-ओले गिरने की आशंका

Weather: नए मौसम में देश के कई राज्यों में बहुत बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग ने पहले भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया था। वहीं, आज सोमवार को भी आईएमडी ने देश भर में भारी बारिश की आशंका जताई है। IMDI का अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों तक उत्तर पश्चिम भारत में बारिश जारी रहेगी। 17 अप्रैल को शायद राहत मिलेगी।
Weather: मौसम विभाग ने अपडेट दिया
पश्चिमोत्तर भारत में आने वाले 48 घंटों में बारिश जारी रहेगी। विभाग ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, खासकर ललितपुर और झांसी जिलों में, ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। साथ ही मध्यम से तीव्र गति के तूफान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी देखे जा सकते हैं। पिछले दिनों राजस्थान में बिजली गिरने से गंगा नगर में एक पेड़ गिर गया।
यहां भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है
इसके अलावा, मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों तक जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही अगले 24 घंटे में जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: 29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप