Delhi NCR

राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी और बारिश से यातायात बाधित

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को 30 मई की शाम भीषण गर्मी से लोगों थोड़ी राहत जरूर मिली है। दिल्ली में अब बारिश की वजह से मौसम बिल्कुल ही ठंडा हो गया है। इसके साथ ही दिल्ली और उससे सटे केई इलाकों में अब तापमान गिरावट देखने को मिल गई है। बता दें आज शाम अचानक तेज आंधी और बारिश के कारण केई जगहों पर यातायात भी बाधित होने की खबर भी सामने आ रही है।

हालांकि बदलते मौसम के पीछे मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक के बाद एक Western Disturbance (पश्चिमी विक्षोभ) तेजी से सक्रिय हो रहे हैं। जिसका असर बीते दो दिनों से साफ दिल्ली और आसपास के सटे हुए इलाकों में देखने को मिल रही है। बता दें शाम 4 बजते ही दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिला है। हालांकि बदलते मौसम के साथ दिल्ली में तेज बारिश भी शुरू हो गई।

तेज आंधी के कारण यातायात बाधित

बता दें दिल्ली में आज शाम को हुई तेज बारिश और आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिरने की खबर सामने आई है। जिसके कारण यातायात भी पूरी तरह से बाधित हो गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कुछ जगहों पर हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है। खबरों की माने तो सेक्टर-62 में एलिवेटेड रोड के नीचे कई पेड़ भी गिर गए हैं। नई दिल्ली स्तिथ उद्यान मार्ग, बिरला मंदिर के पास भी पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

यह भी पढ़ें: बाबा निराला के Aashram 3 में ईशा गुप्ता बिखेरेंगी अपना जलवा,एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना Shooting Experience

IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD(भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने अगले 24 घंटे के लिए दिल्ली में फिर से यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है। अगले दो दिनों तक गर्मी से दिल्ली के लोगों को राहत मिलते रहेगी।

Related Articles

Back to top button