Weather: UP के 15 जिलों में हीटवेव की चेतावनी, दिल्ली में चलेगी तेज हवा, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather: UP के 15 जिलों में हीटवेव की चेतावनी, दिल्ली में चलेगी तेज हवा, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather: राजधानी दिल्ली में रविवार को दिन के समय तेज हवा चलेगी. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. शनिवार के मुकाबले आज राजधानी दिल्ली का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा. वहीं सोमवार को दिल्ली में बादल छाए रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही लोगों को हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिल सकती है.
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग की ओर से राजधानी लखनऊ समेत राज्य के 15 जिलों में हीट वेब की चेतावनू जारी की गई है. ऐसे में छोटे बच्चों को लेकर ज्यादा सर्तक रहने की आवश्यकता है. छोटे बच्चे को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक धूप में न जाने दें.
उत्तराखंड में भी चलेगी तेज हवा
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को राज्य के कई स्थानों पर मौसम में बदलाव जारी है. मैदानी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं. वहीं प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है.र रात से शनिवार सुबह तक आंधी और ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। आंधी-ओलावृष्टि व वर्षा के कारण मैदानी क्षेत्रों में गेहूं की फसल व सेब के पौधों में आए फूलों को नुकसान हुआ है।
बिहार में भीषण गर्मी से हाल बेहाल
बिहार में तेज पछुआ हवा के कारण राज्य के कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. बीते दिन शनिवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन था. शनिवार को राज्य के शेखपुरा जिले का तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जोकि सामान्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें पटना, भोजपुर, जमुई, शेखपुरा, औरंगाबाद, बांका, नवादा और नालंदा शामिल हैं. लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चिराग ने की गद्दारी…जब तक रहेगी जान राजद की मजबूती के लिए करुंगा काम – महबूब अली कैसर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप