दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, यूपी से बिहार तक बदला मौसम, IMD का अलर्ट, अभी और सताएगी सर्दी

Weather Forecast

Weather Forecast

Share

Weather Forecast : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते ठंड ने और भीषण रूप ले लिया है। विजिबिलिटी कम होने से फ्लाइट्स और रेलगाड़ियों के संचालन में बाधा आई है।

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से में लोग ठंड का सामना कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी के चलते न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। इसका सीधा प्रभाव मैदानी इलाकों पर पड़ा है, जहां शीतलहर व घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है भारतीय मौसम विभाग मुताबिक आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में और बर्फबारी की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश सहित कई मैदानी राज्यों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

ठंड में और इजाफा हुआ है

दिल्ली एनसीआर में आज हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड में और इजाफा हुआ है। आईएमडी ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर तक पहुंच गई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से कम है। बारिश के साथ-साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स में देरी और रेलगाड़ियों का संचालन बाधित हुआ।

कोहरा छाया रहा

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड और कोहरे का असर जारी है। कानपुर, लखनऊ, और प्रयागराज जैसे शहरों में सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहा। पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं राजस्थान में बीकानेर, जयपुर और कोटा जैसे इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। राज्य में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री तक दर्ज किया गया है।

बारिश की संभावना है

वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। चेन्नई सहित अन्य तटीय इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी। तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में भारी बारिश की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर में शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान शून्य से 7.8 डिग्री नीचे तक पहुंच गया है। गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके अलावा, कोहरे और सर्द हवाओं की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *