Weather : आज भी दिल्ली – एनसीआर में बारिश के आसार, येलो अलर्ट

weather : आज भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली – एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। बुधवार की बात करें तो दिल्ली – एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हुई। गुरुवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 23 और 33 डिग्री तक जाने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार की बात करें तो 35 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। अगर बुधवार की बात करें तो अधिकतम तापमान पर आएं तो 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान की बात करें तो 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई जा रही है। आज अधिकतम तापमान 23 और 33 डिग्री तक जाने की संभावना है।
येलो अलर्ट जारी किया
जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें नोएडा , गुरूग्राम , गाजियाबाद और फरीदाबाद शामिल है। दिल्ली – एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। इस वजह से सितंबर में अक्टूबर जैसी ठंड पड़ रही है। हालांकि लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम सुहावना हो गया है। बुधवार को हल्की बारिश हुई। अब मानसून का आखिरी दौर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 20 और 25 सितंबर के बाद बारिश थम जाएगी। इसका मतलब है कि दो से तीन दिन ही बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें : प्यासा मरेगा पाकिस्तान ! मोदी सरकार ने ‘सिंधु जल समझौते’ को लेकर भेजा नोटिस..की संशोधन की मांग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप