Advertisement

Viral Resignation Letter: 4 शब्द लिखकर बॉस को थमाया  रेजिग्नेशन लेटर, मजा नहीं आ रहा…  

Share

इस शख्स ने अपने बॉस (Viral Resignation Letter) को जो त्यागपत्र सौंपा, वो भी चार शब्दों का निकला। इतने ही शब्द में उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया।

Viral Resignation Letter
Share
Advertisement

Viral Resignation Letter: आज के समय में लोग काफी क्रिएटिव हो गए हैं। हर काम में क्रिएटिविटी का भूत इंसान पर हर समय सवार रहता है। लेकिन कई बार इस चक्कर में इंसान कुछ ऐसा कर गुजरता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। ऐसी ही एक क्रिएटिविटी एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें एक कर्मचारी ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। वो भी काफी क्रिएटिव तरीके से। आप सोच रहे होगें कि ऐसा भी क्या खास था Resignation Letter जो इतना वायरल हो गया।

Advertisement

4 शब्द लिखकर बॉस को थमाया रेजिग्नेशन लेटर

जी हां इस शख्स ने कुछ ऐसी क्रिएटिविटी की सबको हंसा दिया। इस शख्स ने अपने बॉस (Viral Resignation Letter) को जो त्यागपत्र सौंपा, वो भी चार शब्दों का निकला। इतने ही शब्द में उसने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और ये Letter देखते ही देखते सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो गया। शख्स ने लिखा- ‘डियर हर्ष, मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मजा नहीं आ रहा। आपका राजेश’ इस इस्तीफे का स्क्रीनशॉट बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर और LinkedIn पर शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- ‘यह लेटर छोटा है लेकिन बहुत गहरा है। एक गंभीर समस्या जिसका समाधान हम सभी को करना है।

स्ट्रेट फॉरवर्ड और बिना किसी बकवास के सौंप दिया Letter

इस व्यक्ति ने सीधे सरल और बिना किसी बकवास (Viral Resignation Letter) के अपनी बात को बेहतरीन तरीके से रखकर लोगों के लिए एक नया उदाहरण पेश किया है। देखते ही देखते ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सबसे मजेदार बात ये है कि लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है। पोस्ट इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि 5 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि सैकड़ों लोगों ने इसपर रिएक्ट करते हुए काफी कुछ लिख रहें हैं। एक शख्स ने लिखते हुए पूछा कि आखिर उसको दिक्कत क्या थी? एक यूजर ने लिखा- इस्तीफा लिखने वाला स्ट्रेट फॉरवर्ड है, वहीं दूसरे यूजर ने कहा- इस इस्तीफे को एक्सप्लेन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *